सरदार वल्लभ भाई पटेल लौह पुरुष थे।
सरदार बल्लभ भाई पटेल लौह पुरूष थे। आदरणीय एवं सम्मानित मित्रों प्रणाम , नमस्कार। Posted by: Lalsuprasad S. Rajbhar. 31/10/2019. मित्रों आज दिनांक 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के नाडियाद मे सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म हुआ था। ऐसे महान स्वत्रंता सेनानी को शत शत नमन। सरदार वल्लभ भाई पटेल को लौह पुरुष की उपाधि मिली थी ।भारत के राजनीतिक इतिहास में सरदार पटेल के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। देश की आजादी के संघर्ष में उन्होंने जितना योगदान दिया उससे ज्यादा योगदान उन्होंने स्वतंत्र भारत को एक करने में दिया। वह नवीन भारत के निर्माता व राष्ट्रीय एकता के बेजोड़ शिल्पी थे। देश के विकास में सरदार वल्लभभाई पटेल के महत्व को सदैव याद रखा जायेगा। भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन को वैचारिक एवं क्रियात्मक रूप में एक नई दिशा देने के कारण सरदार पटेल ने राजनीतिक इतिहास में एक गौरवपूर्ण स्थान प्राप्त किया। उनके कठोर व्यक्तित्व में संगठन कुशलता, राजनीति सत्ता तथा राष्ट्रीय एकता के प्रति अटूट निष्ठा थी। जिस अदम्य उत्साह असीम शक्ति से उन्होंने नवजात गणराज्य की प्रारम्भिक कठिनाइयों का समाधान किया, ...