Posts

Showing posts from January, 2021

महाराजा बिजली राजभर जी जीवन गाथा ।लड़ेंगे हम जीतेंगे हम।

महाराजा बिजली राजभर ।लड़ेंगें हम जीतेंगे हम। Posted by: Lalsuprasd S. Rajbhar. 21/01/ 2021 महाराजा बिजली राजभर मित्रों इतिहास साक्षी है कि शुद्र कभी राजा नहीं हुए। फिर ये सुअर पालने वाले पासी राजा कैसे हुए?  महाराजा बिजली पासी नहीं भर थे। ये पासी समाज के लोग जबरदस्ती हमारे  भर/ राजभर समाज के महापुरुषों को अपना बता कर कब्जा करना चाहते है ।भर / राजभर  एक बहादुर क्षत्रिय राजपूत जाति है। जबकि पासी जाति को उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जाति का दर्जा प्राप्त है । पासी जाति पहले सुअर पालन करने का कार्य करते थे। फिर पासी समाज के राजा कैसे हुए । कुछ राजनीतिक दल हमारे राजभर समाज के साथ गद्दारी करके पासी समाज का साथ दे रहे हैं।बारहवीं शताब्दी राजभर राजाओं के साम्राज्य के लिए बहुत अशुभ साबित हुई। इसी शताब्दी के अन्तिम वर्षों में अवध के सबसे शक्तिशाली राजभर महाराजा बिजली वीरगति को प्राप्त हुए थे। सन् 1194 ई. में इससे पहले राजा लाखन राजभर भी वीरगति को प्राप्त हुए। महाराजा बिजली राजभर की माता का नाम बिजना था, इसीलिए उन्होंने सर्वप्रथम अपनी माता की स्मृति में बिजनागढ की स्थापना की थी जो कालांतर में बिजनौरग